कुल पृष्ठ दृश्य :

सोमवार, फ़रवरी 21, 2011

नादाँ है दिल


आवाजें कई जो मुझको
है हरदम सुनायी देती,
फिर ज़र्रे को क्यों शिकायत
सुनसान हो गया है ||

इक शहर था के जिसको
आबाद कर चला था,
लौट के आया तो देखा
वीरान हो गया है ||

खुशियाँ थी चंद अपनी
गैरों तक में हमने बाटी,
फिर अपनों ने क्यों कोसा
नादान हो गया है ||

इस घर का एक कोना
जो लगता था मुझको अपना,
उनकी नज़र में वो तो 
शमशान हो गया है ||

प्यार को उसने कभी भी
मुझपर नहीं लुटाया,
आज देकर वो दर्द मुझको
मेहरबान हो गया है ||

दिल जिनके हाथों था टूटा
आज फिर से मचल रहा है,
खुशहाल देखकर के उनको
कद्रदान हो गया है ||

~बलदेव~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें