जिंदगी ना जाने क्यों सताती है हमें,
हँसते हैं तो रुलाती हैं हमें,
रोते हैं तो मिटाती है हमें....
जिंदगी ना जाने क्यों सताती है हमें,
यादों के झरोखों से बुलाती है हमें,
बुलाकर फिर भुलाती है हमें,
आंसुओं के सैलाब में डुबाती है हमें,
फिर भी ना जाने क्यों भाती है हमें,
जिंदगी ना जाने क्यों सताती है हमें,
तैरना ना आये तो पानी से डराती है हमें,
तैरना अगर आ जाये तो भंवर में डुबाती है हमें,
नदिया के कोनो से फिसलाती है हमें,
कांटो भरी राह पे नंगे पैर दौडाती है हमें,
जिंदगी ना जाने क्यों सताती है हमें,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें